![उन्नाव में खेली गई खून की होली, पढ़े पूरी खबर](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/dsfsdfsdfsdffsfsdf.jpg)
उन्नाव में खेली गई खून की होली, पढ़े पूरी खबर
उन्नाव जनपद में होली खून की होली में हुई तब्दील। उन्नाव जनपद के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुखलाल खेड़ा में शाम 4:00 बजे जमीनी विवाद एवं पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग गंगा घाटकोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों ने वहां शिकायत की पुलिस मौके पर पहुंची।
लेकिन गंगा घाट पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर के मामला रफा-दफा कर दिया। रात को जब होलिका दहन शुरू हुआ तो दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसमें लाठी-डंडे धारदार हथियार एवं करीब एक घंटे तक गोलियां चलीं। गोली काण्ड के दौरान पुत्र समेत तीन लोगों की हुई मौत। जबकि 8 लोग दोनों पक्षों से घायल हुए घायल।
घटना की सूचना के बाद देर रात उन्नाव जनपद के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर गांव में फोर्स किया तैनात। बताया जा रहा है कि यदि गंगा घाट कोतवाली पुलिस सोमवार शाम 4:00 बजे ही शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से ले लेती तो इतनी बड़ी घटना ना होती। गांव में गोलीकांड से गांव में मचा हड़कंप। होली का त्यौहार भी हुआ बदरंग।