![अज्ञात चोरों ने सुने घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए नगदी कीमती जेवरात साफ](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Image-2020-03-08-at-1.28.18-PM.jpeg)
अज्ञात चोरों ने सुने घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए नगदी कीमती जेवरात साफ
सिंगरौली विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम। बीती शाम अस्पताल गए हुए अग्रवाल परिवार के घर का ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने 02 लाख रुपये नगदी कीमती सामान सहित लाखों के गहने जेवर पार कर दिया है।
घटना की खबर से ढोंटी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा निवासी ढोंटी स्थित न्यू कॉलोनी में रहने वाले शुभम अग्रवाल के सुने आवास में रात दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कीमती गहने 02 लाख नकदी एवं बहुमूल्य सामान पार कर दिए है। सुबह अस्पताल से घर आने पर ताला टूटा हुआ देख अग्रवाल परिवार के होस उड़ गए। घटना की सूचना विन्ध्यनगर थाने में दर्ज कराई है। फिलिहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट