जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के कई स्कूलों में बच्चों को पोषण देने वाले अंडे को भी नही बक्शा जा रहा। वहीं कई स्कूल के बच्चे इस पोषण से भरे भोजन से अभी भी कोसो दूर रखा जा रहा है। इस बात को लेकर आज मालखरौदा के कई गांव के ग्रामीणों ने पोषण से भरे अंडा को खाने में देने की मांग को लेकर मालखरौदा विकास खंड शिक्षा कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा है।
गौरतलब है कि एक तरफ तो छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अंडा देने की शुरूआत की थी, जिसे हर जिले में भी शुरू किया जा चुका है। लेकिन अभी भी जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा विकास खंड में कई स्कूल ऐसे है जिनमे अभी भी यह चालू नहीं किया गया है। जिससे नाराज होकर मालखरौदा के कई गांवों से भरी संख्या होकर ग्रामीणों ने मालखरौदा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ग्रामीणों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जो बच्चो के सवस्थ के लिए अंडा दिए जाने का एलान किया था उसको सभी स्कूलों में दिया जाना चाहिए, जिससे बच्चो के सावस्थ ठीक रहे अगर मालखरौदा में हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम जिला भी बहुत जल्द जाएंगे।
बहरहाल, खंड शिक्षा अधिकारी ने तो उच्च अधिकारी को सूचना देने की बात कही है मगर मगर सवाल आज भी बना हुआ है कि आखिर कार इस बात की जानकारी अधिकारियो को क्यों नही हुई और अगर थी तो अब तक उनके ऊपर कार्यवाही क्यो नही की गयी।
जांजगीर चाम्पा, छत्तीसगढ़ से दीपक यादव की रिपोर्ट