
मध्यप्रदेश: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जितेंद्र सिंह को नवजीवन बिहार सेक्टर 3 आवास में फांसी के फंदे से झूलता हुआ देख परिवार वालों में कोहराम मच गया, तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, बताया जा रहा कि मृतक नौकरी ना होने से परेशान था। बेरोजगारी एवं घरेलू समस्याओं से परेशान होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सूचना के बाद पंहुची विन्ध्यनगर पुलिस टीम ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं विन्ध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी पूरे मामले में गहनता से पूछ-ताछ कर रहे हैं।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट