Kedarnath : गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में सरकार, जाने वजह | Nation One

Kedarnath : उत्तराखंड के प्रमुख धामों में से एक केदारनाथ में बहुत जल्द बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। बता दें कि केदारनाथ में जल्द ही गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है। इसकी जानकारी खुद स्थानीय विधायक आशा नौटियाल द्वारा दी गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदुओं द्वारा धाम में वहां की मांस, मछली और शराब पीने की कई घटनाएं सामने आई है। जिसके चलते धाम की धार्मिक गरिमा भंग हो रही है। आशा नौटियाल ने बताया कि ऐसे लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है साथ ही उन्हें वहां आने से रोका भी जाएगा। और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक आशा नौटियाल ने यह भी जानकारी दी कि प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी केदारनाथ में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें भी उनके द्वारा दिए गए इन प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। बैठक में ये सामने आया कि ऐसे गैर हिंदुओं के धाम आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए, जो धाम की गरिमा को भंग करने की कोशिश कर रहे है।

भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि हमारे प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रशासन, स्थानीय लोगों, व्यापारियों, होटल मालिकों और टेंट व दुकान मालिकों के साथ एक बैठक की। उस बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने खुले तौर पर कहा कि कुछ गैर-हिंदू व्यक्ति क्षेत्र में मांस, शराब और अन्य ऐसी चीजें लाने जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिससे केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।

Also Read : Kedarnath में रोप-वे प्रोजेक्ट को सरकार ने दी मंजूरी , 9 घंटे का सफर 30 मिनट में होगा पूरा | Nation One