केन्द्र सरकार द्वारा पैन कॉर्ड को आधार कॉर्ड से लिंक करने के संदर्भ में सरकार ने देश के लोगों को चेताया है। सरकार द्वारा पैन कॉर्ड को आधार कॉर्ड से लिंक करने के फैसले पर एक डेडलाइन निश्चित की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि यदि 31 मार्च 2020 तक पैन कॉर्ड को आधार कॉर्ड से नहीं जोड़ा जाएगा तो आपका पैन कॉर्ड रद्द कर दिया जाएगा। एक आंकड़े के अनुसार अभी लगभग 17 करोड़ के आसपास लोग हैं जिन्होंने अपना पैन कॉर्ड आधार कॉर्ड से लिंक नहीं किया है।
आपको बता दें धारा 139एए-2 के अनुसार 1 जुलाई 2017 तक जिन लोगों के पास पैन है उन्हें अपने आधार कॉर्ड के बारे में जानकारी इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट को देनी होगी। आपका आधार कॉर्ड, पैन कॉर्ड से लिंक है या नहीं इस बाबत जानकारी आप अपने फोन से घर बैठे भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 567678 पर मैसेज करना होगा. इस मैसेज में UIDPAN स्पेस (आधार कॉर्ड नम्बर) स्पेस (पैन कॉर्ड नम्बर) टाइप करना होगा। जिससे आपको अपने पैन कॉर्ड के आधार कॉर्ड से लिंक होने के संबंध में जानकारी मिल जाएगी।