दो सगे भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है। वारदात नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा की है।
पुलिस कप्तान डॉ0 ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल सिरगिथा के बगल स्थित कुकुड़हा के रहने वाले विजय और उसका भाई प्रद्युमन स्थानीय बाजार में पंचर की दुकान चलाते हैं। आज शाम को घर वापस लौट रहे थे कि अज्ञात बदमाशों ने दोनों भाइयों पर गोलियां चला दी। गोली लगने से विजय (42) की मौत हो गई। जबकि प्रद्युमन गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर कौन थे और हत्या की वजह क्या थी, इसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट