दिल्ली चुनावों में उड़ रहीं आचार संहिता की धज्जियां
देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर आजकल दिल्ली मेें चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं ।शहरभर में आचार संहिता लगी हुई है लेकिन दिल्ली में निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद भी कुछ पार्टियां लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करती नजर आ रही हैं । पूरा दिल्ली झंडों एवं होर्डिंग्स से सजा हुआ है ।
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम एवं NDMC को ये आदेश दिया है कि शहर में सार्वजनिक क्षेत्रों में कहीं भी पोस्टर, होर्डिंग्स एवं झंडे इत्यादि ना लगाए जाएं बावजूद इसके कई पार्टियां निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनदेखी करती दिख रही हैं । अब सवाल ये है कि जिस तरह से स्वयं पार्टी के अध्यक्ष और उम्मीदवारों को नहीं पता कि अचार संहिता के उल्लंघन में क्या शामिल है और क्या नहीं तो क्या इन पार्टियों के ऊपर कोई कार्यवाही होगी या नहीं ये एक बड़ा सवाल है ।
आपके बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं इनमें 58 सीटें अनआरक्षित हैं जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति की हैं । साथ ही बीते वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव मेंं मतदाताओं की संख्या काफी बढ़ी है । चुनाव में आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच टक्कर बतायी जा रही है । देखना ये होगा कि दिल्ली की जनता, दिल्ली की कमान किसके हाथों सौंपती है ।