उत्तराखंड: 45 मिनट तक अंदर फंसी रही महिलाएं, हाथी ने बस पर किया हमला |Nation One|

उत्तराखंड के रामनगर में चिमटाखाल से चार किलोमीटर की दूरी पर शनिवार सुबह जब हाथी ने बस में हमला किया, तब पुरुष तो निकल गए.
लेकिन पांच महिला सवारियां केमू बस से बाहर नहीं निकल सकीं।

हाथी करीब 45 मिनट तक मौके पर रहा और बस को पलटने की कोशिश भी की।

बाद में अन्य यात्रियों ने आग जलाकर हाथी को जंगल की ओर भगाया।
तब जाकर महिलाएं सुरक्षित बाहर निकल सकीं।
बस चालक पूरन सिंह और परिचालक प्रकाश सिंह रावत ने बताया कि हाथी ने 6.20 मिनट पर बस पर हमला कर दिया।
18 सवारियां मौजूद थी, इनमें पांच महिलाएं भी थीं।
इस दौरान एक बार हाथी ने बस को पलटने का प्रयास भी किया।
यात्रियों ने पुलिस और आपातकालीन 108 को सूचना दी।
काफी देर तक मदद नहीं मिली तो अन्य सवारियों ने हाथी को भगाने के लिए आसपास से लकड़ियां एकत्र की और आग जलाई।
आग लगी लकड़ियों को कुछ यात्री हाथी की तरफ लेकर पहुंचे, तो हाथी जंगल की ओर चला गया।