देहरादून: गुलदार घुसा घर में, लोगो ने किया कमरे में बंद
यह मामला कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज अंतर्गत खुशहालपुर गांव का है, जहां सुबह करीब सात बजे गुलदार घर में घुसा और लोगों ने उसे कमरे बंद कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। देहरादून से पहुंची इस टीम द्वारा गुलदार को काबू करने की कोशिश की गई।
कालसी वन प्रभाग में आज सुबह गुलदार एक घर में घुस गया। जैसे ही लोगों को इसका पता लगा, उन्होंने गुलदार को घर में ही कैद कर लिया।
इशरान अली व गुलशाद राव के घर में बंद पड़ा है।