Viral Video: अब ये क्या कह गए बीजेपी विधायक…मुसलमानों के दरवाजे में नहीं जाऊंगा क्योंकि…
रुद्रपुर: एक बार फिर बीजेपी के विधायक अपने आपत्तिजनक बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए है। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक विधायक अपने भाषण में कहते हुए नज़र आ रहे है कि “मेरे विधानसभा मेरे क्षेत्र में मुझे किसी भी मुस्लमान का वोट नहीं चाहिए”।
बता दे कि उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। ठुकराल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो अपने भाषण में कहते हुए नज़र आ रहे है कि “मेरे विधानसभा मेरे क्षेत्र में मुझे किसी भी मुस्लमान का वोट नहीं चाहिए, अगर उनकी सभा में कोई मुसलमान हो तो वह चला जाए।”ठुकराल यहीं नहीं रुकते, वह यह भी कहते हैं कि “वह मुसलमानों के हाथ का पानी तक नहीं पीते क्योंकि मुसलमानों की पत्नियां और बच्चे उस पानी में थूक देते हैं जिससे हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट हो जाए“। मैं जब तक जिंदा हू उनके दरवाजे में नहीं जाऊंगा। वहीं राजकुमार ठुकराल के इस भाषण पर जनता राजकुमार ठुकराल जिंदाबाद के नारे लगा रही है।
ये भी पढ़ें:मैं आपको हाथ जोड़ता हूं अब तो सेवाएं शुरू करवा दो: हरक सिंह रावत