उत्तराखंड में आज वाहनों के पहिये रहेंगे जाम….
देहरादून: अगर आज आपको घर से बाहर निकलना है या कहीं यात्रा करनी है तो ये खबर आपके लिए है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने आज समूचे प्रदेश में चक्काजाम का एलान किया है।
केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नए परिवहन एक्ट में भारी जुर्माने के विरोध में उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने बुधवार को आज प्रदेश में चक्काजाम का एलान किया है। महासंघ के इस आह्वान पर सभी निजी परिवहन संस्थाओं के साथ ट्रक, लोडर, टैक्सी, मैक्सी व तिपहिया यूनियन भी शामिल हो रही हैं। यानी बुधवार को कोई भी निजी व्यवसायिक वाहन सड़कों पर नजर नहीं आएगा। जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़नी तय है। नगरीय क्षेत्रों में परिवहन का मुख्य साधन विक्रम व ऑटो रिक्शा हैं और यह भी बुधवार को संचालित नहीं होंगे।
मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत राज्य के कई स्थानों में व्यवसायियों ने बैठक कर चक्का जाम की रणनीति तय की। उधर, कुमाऊं मंडल में भी टैक्सी यूनियनों ने दिया हड़ताल को समर्थन दिया है। व्यवसायियों का कहना है कि, इतना कर वसूलने के बावजूद सरकार ने नया ऐक्ट लागू करने से पहले हमारे किसी संगठन की राय तक नहीं ली।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस…जब उन्हें प्यार में मिला धोखा तो तलाकशुदा से रचाई शादी…