तस्वीरें : अपने जिगर के टुकड़े को तिरंगे में लिपटा देख फफक पड़ी मां….
देहरादून : आखिर क्या बीती होगी उस माँ पर जिसने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया?? आखिर क्या बीती होगी उस पिता पर जिसने अपना जवान बेटा खो दिया?? आखिर क्या बीती होगी उस पत्नी पर जिसका पति एक जन्म भी उसका साथ पूरी तरह नहीं निभा पाया?? आखिर क्या बीती होगी उस मासूम पर जिसने अपने पिता को अभी ठीक से देखा भी नहीं होगा?? शहीद हुए देहरादून के लाल संदीप थापा को तिरंगे में देखकर हर किसी की आँखें नम हो रखीं थी । माँ का तो रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। शायद हम इसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी।
ज़रूर पढ़ें : नौशेरा में शहीद लांस नायक संदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून…
बेटे को तिरंगे में लिपटा देख…
आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए देहरादून के लाल संदीप थापा का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
जब तक सूरज चांद रहेगा, संदीप थापा तेरा नाम रहेगा…
पूरा माहौल वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा, संदीप थापा तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा। मां राधा देवी और पत्नी निशा बेसुध हो गईं। किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें सांत्वना देकर शांत कराया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गांव पहुंच लांसनायक के पार्थिव शरीर को नमन किया जिसके बाद शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया।
ज़रूर पढ़ें : कश्मीर में घाटी के 196 प्राइमरी स्कूल आज से खुले…बच्चों से दिखे गुलज़ार