ग्राहकों के लिए लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की नई कार, जानिए इसकी खूबी और कीमत
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी Tata Harrier को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स की इस कार की कीमत 16.76 लाख रुपये है। ड्यूल टोन कलर ऑप्शन सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ में मिलेगा। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मोनो-टोन कलर वाली हैरियर के XZ वेरियंट से 20 हजार रुपये ज्यादा है। टाटा हैरियर में ड्यूल-टोन कलर के दो ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के पीछे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ :- सिद्धारमैया
एक ब्लैक रूफ के साथ कैलिस्टो कॉपर और दूसरा ब्लैक रूफ के साथ ऑर्कस वाइट है। टाटा हैरियर रेंज की शुरुआत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, वहीं डुअल टोन ऑप्शन की कीमत 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यानी मोटो टोन वर्जन की तुलना में Harrier डुअल टोन 20,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है।