अक्षय के फैंस को खूब भा रहा है केसरी रंग, बॉक्स ऑफिस पर पार किया किया 100 करोड़ का आंकड़ा
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। जिसकी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धड़ाधड़ बढ़ता जा रहा है। कमाई के नजरिए से देखा जाए तो मंगलवार की तरह बुधवार को भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा।
य़ह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज मेरठ में करेंगे चुनावी शंखनाद, योगी आदित्यनाथ समेत मंच पर पहुंचे ये दिग्गज
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक बुधवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म निर्देशकों की निगाहे इस वीकेंड पर रहेगी। क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगी और फिल्म कमाई के नए किर्तिमान स्थापित करेगी।