उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, दो और मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, दो और मरीजों की हुई मौत

देहरादून: देहरादून में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वही श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में पिछले दो दिनों में दो मरीजों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, हादसे में सास-बहू की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

जानकारी के मुताबिक चमोली निवासी 65 वर्षीय महिला और देहरादून निवासी 56 वर्षीय पुरुष मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई। वहीं, 21 नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।अब तक राजधानी में स्वाइन फ्लू से कुल 29 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या 257 पहुंच गई है।