अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौके पर मौत, दो घायल
शिलाई: हिमाचल के उपमंडल शिलाई में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालात गंभीर होने पर उनको पीजीआई रेफर किया गया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शहीद सिद्धार्थ नेगी के परिवार से मिलने देहरादून पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण, सीएम भी पहुंचे
बता दें कि नेशनल हाई-वे 707 पर पांवटा की ओर आ रही एक कार टिंबी से करीब एक किलोमीटर आगे जाकर सियारी के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 22 वर्षीय प्रदीप पुत्र अतर सिंह निवासी भटनोल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार 22 वर्षीय मीनाराम पुत्र नारायण सिंह निवासी भटनोल व नरेश कुमार निवासी शिल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।