फिर हंसी से लोटपोट करेगी आपको ‘बाबूभाई’ ‘श्याम’ और ‘राजू’ की जोड़ी, जल्द शुरू होने जा रही है ‘हेराफेरी 3’
मुबंई: ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ ऐसी फिल्में हैं जिनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर छाए हैं इनका एक-एक पंच आज भी लोगों को जुबानी याद है। अगर आप भी बाबू भाई के गुस्से, श्याम के भोलेपन और राजू के शातिर दिमाग के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोरदार तिकड़ी एक बार फिर से अपनी शरारतों के साथ आपको लोटपोट करने के लिए तैयार हैं। जी हां लंबे समय से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खबरें आ रही थीं। लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म बहुत जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है।
यह भी पढ़ें: राज्य के तीन लाख सरकारी कर्मचारियों का आज सामूहिक अवकाश, सरकार के फूले हाथ-पांव
सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल के फैंस के लिए यह एक धमाकेदार खबर है। इस फिल्म की चर्चाएं तो काफी लंबे समय से चल रही हैं लेकिन हर बार इसमें कुछ न कुछ बाधा आ जाती थी। लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म का तीसरा सीक्वल जल्द ही सामने होगा, क्योंकि इसके लिए सब कुछ अपने ट्रैक पर आता नजर आ रहा है। इस खबर के साथ यह भी पक्का है कि कॉमेडी के दीवानों का इंतजार अब बस खत्म होने ही वाला है। ‘टोटल धमाल’ रिलीज होने के बाद इस वह ‘हेराफेरी 3’ के प्रोजेक्ट जुटने के लिए तैयार हैं।