मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्योत्सव स्थल में कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्योत्सव स्थल में कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अटल नगर, नया रायपुर के राज्योत्सव परिसर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम को मंत्रालय में केबिनेट की बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर राज्य अतिथि गृह (पहुना) पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने मानस गान प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

वे यहां से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे दोपहर 3 बजे राज्योत्सव स्थल, अटल नगर, नया रायपुर में किसान आभार सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके उपरांत वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से रवाना होकर शाम 5.40 बजे मंत्रालय पहंुचेंगे वे शाम 6 बजे से केबिनेट की बैठक लेंगे। वे यहां से रात्रि आठ बजे भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे।