कल लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए किन-किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
देहरादून: पौष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 21 जनवरी 2019 दिन सोमवार को खग्रास चन्द्र ग्रहण लगेगा। इस खग्रास चन्द्र ग्रहण 20 की रात को लगेगा और 21 जनवरी की सुबह तक रहेगा। यह ग्रहण भारत मे दृश्य नही होगा, इसलिए इसका कोई धार्मिक महत्त्व नहीं होगा। फिर भी ग्रह नक्षत्रीय प्रभाव हुए बिना नहीं रहेगा। धार्मिक मान्यतानुसार सूर्य ग्रहण अथवा चंद्रग्रहण में गंगा स्नान से श्रेष्ठ फल की प्राप्ति होती है। भारतीय वैदिक ज्योतिष में ग्रहण का बहुत ज्यादा महत्व है। इसका सीधा असर राशियों पर भी पड़ेगा। जानें विभिन्न राशियों पर इसका प्रभाव:
मेष : व्यक्तिगत मामलों में धैर्य रखें. परिजनों से सहजता रखें. पर्सनल की अपेक्षा प्रोफेशनल क्षेत्र में अच्छा करेंगे. हृदय रोगों एवं ज्वारादि में अत्यधिक सावधानी रखें. कफ-विकार उभर सकते हैं. स्थानांतरण संभव. दूर देश से संपर्क बढ़ेंगे. न्यायिक एवं विवादित मामलों से बचें. स्वर्ण पहनें. गेंहूं, गुड़ लाल वस्तुएं दान करें.
वृष : संपर्क संचार बेहतर होगा. बंधुजनों से बनाकर रखें. अनावश्यक जोखिम से बचें. अफवाहों या सुनी सुनाई बातों की अनदेखी करें. भाग्य की अपेक्षा कर्म पर भरोसा बढ़ेगा. चांदी धारण करें और प्रयोग में लाएं. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. वात रोगों में सावधानी रखें. अतिशीत और गर्म से बचाव रखें. डेयरी प्रॉडक्ट, घी एवं वस्त्रादि का दान करें.
मिथुन : खानपान का अतिरिक्त ध्यान रखें. जीवनचर्या संतुलित रखें. देर रात तक न जागें. शुभ कार्यों से जुड़ने के अवसर बढ़ेंगे. अच्छे होस्ट या गेस्ट बने रहेंगे. हरी वस्तुओं का दान करें. वाणी व्यवहार में विनम्रता रखें. पाचन विकार एवं रक्त संबंधी रोग उभर सकते हैं. सबके सहयोग से कार्य बनेंगे. कुटुम्बियों की सुध लेते रहें.
कर्क : सहजता सहयोग सामंजस्य सरलता रखें. मनोबल से जीत होगी. ध्यान एवं भजन से जुड़ें. आस्था और विश्वास से अवरोध कम होंगे. साझा प्रयासों में सावधानी बढ़ाएं. मस्तिष्क एवं स्नायु विकारों के उभरने की आशंका है. ठंडे जल के सेवन से बचें. स्वर्णाभूषणों का प्रयोग बढ़ाएं. घी मौसमीफल आदि का दान करें.
सिंह : रिश्तों में मधुरता रखें. न्यायिक मामलों में सावधानी रखें. स्वास्थ्य संकेतों की लापरवाही से बचें. निवेश टालें. ठगे जाने की आशंका है. मौसमी सावधानी रखें. अचानक सेहत प्रभावित हो सकती है. जिद जल्दबाजी न दिखाएं. वैदेशिक मामले गति ले सकते हैं. स्वर्ण प्रयोग बढ़ाएं. पूर्वाग्रहों से बचें. सूखे मेवे घी आदि का दान करें.
कन्या : कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी रखें. लाभ अच्छा बना रहेगा. विस्तार की योजनाएं टालें. ठगे जाने की आशंका है. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. साझा कोशिशें प्रभावित हो सकती हैं. हृदयगति एवं रक्तचाप का संतुलन रखें. नवीन प्रयोगों से बचें. हरी मूंग, नमकीन वस्तुएं, डेयरी प्रॉडक्ट एवं पन्ना आदि का दान करें.
तुला : समय अनुकूल है. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. बड़ों से बनाकर चलें. प्रशासन प्रबंधन से जुड़े मामलों में सतर्कता रखें. पैतृक पक्ष से तालमेल रखें. संपत्ति विवाद उभर सकता है. तिल, सरसों, हरी सब्जियों, हीरा, ओपल का दान करें. भाग्यवादिता से बचें. परिस्थितियों को नियंत्रित रखने का प्रयास करें. हृदय रोगों का ध्यान रखें.
वृश्चिक : कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी. सबका सहयोग समर्थन मिलेगा. योजनाओं को गति दे पाएंगे. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. ज्वर व संक्रामक रोगों में लापरवाही न करें. यात्रा में सावधानी रखें. स्वर्णाभूषण धारण करें. गेंहूं, स्वर्ण, मुद्रा गुड़ एवं लाल, पीले फल का दान करें.
धनु : रक्त दोषों के उभरने की आशंका. अपरिचितों से सतर्क रहें. लोभ व प्रलोभन में आने से बचें. अस्थमा राजरोग इत्यादि में सावधानी रखें. घी गेंहूं दालें तांबा स्वर्णादि का दान करें. अप्रत्याशित परिस्थितियां बनी रह सकती हैं. अनजाने लोगों और कामों से दूरी रखें. बड़े प्रयासों को टालें. यात्रा एवं वाहनादि में सावधानी रहें.
मकर : साझा प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा. चर्चाओं में सावधान रहें. जीवनसाथी की सहजता का ध्यान रखें. साहस पराक्राम को बल मिलेगा. लाभ में वृद्धि होगी. गठिया रोगों का बचाव रखें. चांदी एवं स्टील का प्रयोग एवं दान बढ़ाएं. अत्यधिक श्रम एवं जोखिम से बचें. रुटीन बेहतर बनाए रखें. साख प्रभावित हो सकती है.
कुंभ : पेशेवर बेहतर बने रहेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. मेहनत की तुलना में लाभ का प्रतिशत सीमित होगा. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रह सकता है. ठगे जाने की भी आशंका है. प्रयोगधर्मिता से बचें. लीवर संबंधी रोगों में सावधानी रखें. रिश्तों में असहजता संभव. पशुधन, डेयरी प्राॅडक्ट, घी, वस्त्रादि का दान करें.
मीन : पेशेवरता बढ़त पर रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में सावधानी रखें. अतिउत्साह में बात प्रभावित हो सकती है. पठन पाठन में बेहतर बने रहेंगे. यात्रा के योग बन सकते हैं. लाल एवं पीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ाएं और दान करें. रक्तचाप का ध्यान रखें. क्रोध से बचें.