
डिजिटल लेनदेन के लिए मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर, जल्द बंद होगी ये सुविधा
दिल्ली: अगर आप डिजिटल लेनेदेन के लिए मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जाननी बहुत जरूरी है। क्योंकि देश में अधिकतर मोबाइल वॉलिट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं। यह डर पेमेंट्स इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव्स ने जताया है। उन्हें डर है कि सभी कस्टमर्स का वेरिफिकेशन फरवरी 2019 तक पूरा नहीं हो पाएगा। जिसकी वजह से उन्हें कई अकाउंट बंद करने पड़ सकते हैं।
य़ह भी पढ़ें: मनाली में एक दिन धूप खिलने के बाद फिर छाए बादल, ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी
आरबीआई ने वेरिफिकेशन के लिए फरवरी 2019 डेडलाइन तय की है। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी मोबाइल वॉलिट्स को आरबीआई ने अक्टूबर 2017 में निर्देश दिया था कि वे नो योर कस्टमर गाइडलाइंस के तहत वांछित पूरी जानकारी जुटाएं। कंपनियां अब तक अपने टोटल यूजर बेस के मामूली हिस्से की जानकारी ही जुटा सकी हैं और अभी उन्होंने अधिकतर यूजर्स का बायोमीट्रिक या फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं किया है। जिसकी वजह से एक्सपर्ट्स का मानना है कि देश में 95 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल वॉलिट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं।