मौसम ने बदली करवट, इन इलाकों में रविवार को जमकर हुई बर्फबारी
देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिससे वहां का मौसम और भी ज्यादा खुशनुमा हो गया है। वही इसी के साथ यमुनोत्री कुमाऊं के पहाड़ीपानी और धानाचूली में भी रविवार को जमकर बर्फबारी हुई। तो वही बाबा केदार के धाम में भी रविवार को दिनभर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश के गढ़ पहुंचकर सीएम योगी ने 101 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। जिससे मैदानी क्षेत्रों मे भी अब कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही इसी के साथ ही पहाडों की रानी मसूरी में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है। राजधानी दून में जहां सुबह से धूप खिली है तो वही धूप के साथ-साथ सर्द हवाएं भी चल रही है। जिससे दोपहर की धूप में भी ठंड का एहसास हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अपनी शादी को लेकर सलमान खान ने कपिल के शो मे कही ये बात, पढ़िए पूरी खबर
चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ जमने से ग्रामीण अपने गावों में ही कैद हो गए हैं। घाट ब्लॉक के बंगाली, बेरास कुंड, पगना, लुंन्तरा, चरबंग, ल्वाणी, सुंग, रामनी, घुनी, पेरी, सुतोल, कनोल, बूरा, लांखी, सरपानी, सुपताल, झल ताल, बिन्सर महादेव, भद्रेस्वर महादेव, कुण्डी मोख मल्ला आदि गांव बर्फ के आगोश में हैं। जोशीमठ के डुमक, कलगोठ, उर्गम, तपोवन क्षेत्रों में भी रातभर बर्फबारी हुई। सोमवार सुबह सात बजे से यहां चारों और घना कोहरा छाया हुआ है। बारिश और बर्फबारी होने से समूचा चमोली जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। रातभर बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटि, निजमुला घाटी, औली, गोरसों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई हैं। यहां सुबह 7 बजे से बर्फबारी रुकी हुई है।