देहरादून: नए साल की खुशी बदली मातम में, सड़क हादसे में घर के चिराग की दर्दनाक मौत..
देहरादून: नए साल के पहले ही दिन उत्तराखंड में हादसों ने दावत दे दी है। राजधानी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बंसीवाला में नए साल की खुशी मातम में उस समय बदल गई जब एक हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा राजधानी में उस समय हुआ जब हाई-वे पर एक बाइक सवार छात्र की ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही मौैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में दर्दनाक हादसा, पशु लदा ट्रक बस्ती में घुसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल
प्रेमनगर थाना उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि आज तड़के सूचना मिली कि बंसीवाला पुल के पास बाइक व ट्रक की टक्कर हो गयी है। सूचना पर चौकी झाझरा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सेलाकुई की ओर सड़क के बाएं ओर एक ट्रक खड़ा था, जिसके पीछे से एक मोटरसाइकिल और युवक सड़क पर पड़ा हुआ था।