पीएम मोदी की रैली में जा रही थी स्कूल बस, लेकिन रास्ते में हो गया दर्दनाक हादसा, 45 छात्र घायल
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए धर्मशाला आ रही एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमेें 45 छात्र घायल हो गए है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इनमें से चार की हालात को गंभीर देखते हुए उनको टांडा अस्पताल लाया गया है। जबकि अन्य का लंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। इन छात्रों में 10 छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: टिहरी: पाला होने के कारण सड़क पर पलटी बस, 14 लोग हुए घायल
जिला कांगड़ा के तहत आने वाले सेंट रुद्राक्ष कॉंवेंट स्कूल खब्बल कथोली नगरोटा सूरियां की बस कंप्यूटर सेंटर के स्किल डवेल्पमेंट विद्यार्थियों को लेकर जिला मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित होने वाली पीएम की रैली को जा रही थी कि लंज के पास बस पलट गई है। हादसे के बाद सभी छात्र छात्राओं को लंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन वहां सुविधाएं व अधिक बेड न होने से घायलों को जमीन में लेटाकर उपचार शुरू किया गया है। जबकि अभी तक चार छात्रों को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है।