गोरखपुर पहुंचकर राष्ट्रपति ने गुरू गोरक्षनाथ के किए दर्शन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

गोरखपुर पहुंचकर राष्ट्रपति ने गुरू गोरक्षनाथ के किए दर्शन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

गोरखपुर: राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद कल से गोरखपुर में दिवसीय दौरे पर हैं। वही इस दौरान कल शाम को सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। वही अाज सुबह राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किए। वो महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल भी गए। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में ठंड बनी मुसीबत, जनजातीय क्षेत्रों में तापमान की गिरावट से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह के समापन और सम्मान समारोह में पहुंच गए हैं। यहां 10 विद्यार्थी और एक शिक्षक को सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ फिल्म के निर्देशक ने अब सीएम त्रिवेंद्र रावत को ट्टीट करके कही ये बात..

इससे पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पर महामहिम का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट से लेकर पैडलेगंज तक सड़क के किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करने के लिए जनप्रतिनिधि, प्रमुख लोग दो पंक्तियों में खड़े रहे।