देहरादून: सैक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 6 लड़कियों समेत 4 लड़कों को किया गिरफ्तार…

देहरादून: सैक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 6 लड़कियों समेत 4 लड़कों को किया गिरफ्तार...

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में भी अब अनैतिक देह व्यापार के एक के बाद एक नए मामला सामने आ रहा है। जिससे लगातार हमारी देवभूमि शर्मसार होती जा रही है। ताजा मामला देहरादून के राजपुर क्षेत्र का है। जहां आज ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 लड़कियों समेत 4 लड़कों को गिरफ्तार कर बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका और निक के रिसेप्शन में खास महमान के तौर पर पहुंचे PM मोदी, दोनों की दी बधाई..

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई युवतियां नेपाल और देहरादून की बताई जा रही है। इन सभी को बीती रात मानव तस्कर टीम ने मसूरी डायवर्जन से पकड़ा गया है । हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभिव्युक्त से भी पूछताछ जारी है। पकड़े गए अभियुक्तों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने सभी अभियुक्तों के बयान दर्ज किए जाएंगे।