जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने CISF की टीम पर किया हमला, एक जवान शहीद…

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने CISF की टीम पर किया हमला, एक जवान शहीद...

जम्मू-कश्मीर: जम्मू -कश्मीर में अातंकवादी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है आए दिन कोई ना कोई मुठभेड़ की खबर सामने आ ही जाती है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ में अभी तक ना जाने कितने जवान शहीद हो गए है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में देर रात आतंकवादियों ने पावर ग्रिड पर तैनात सीआईएसएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआईएसएफ के एएसआई शहीद हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के वागुर नौगाम में सीआईएसएफ के एएसआई राजेन्द्र प्रसाद पावर ग्रिड पर तैनात थे। इसी दौरान देर रात कुछ आतंवादियों ने उनके ऊपर ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि इस हमले में किसी और जवान के घायल होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर आतंकियों को पड़कने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।