हरिद्वार: गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए विशेष एक्ट पास कराने की मांग को लेकर 111 दिनों से अनशन पर रह रहे स्वामी सानंद की दिल का दौरा पड़ने से ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया। खनन माफिया और गंगा की गंदगी और गंगा के साथ हो रहे खिलवाड़ का विरोध कर रहे स्वामी सानंद मातृ सदन में आमरण अनशन कर रहे थे। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा मांगे न माने जाने पर उन्होंने जल भी त्याग दिया था।
जरूर पढ़ें: डॉक्टरों ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार सफल हुआ खोपड़ी का ट्रांसप्लांट…
बता दें कि स्वामी सानंद लंबे समय से केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ अनशन कर रहे थे। गंगा के प्रति सरकारों के नकारात्मक रवैये और उपेक्षापूर्ण नीति के चलते स्वामी सानंद पहले भी कई बार सरकार पर सवाल उठा चुके हैं।