भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इंग्लैंड में भारत को टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के आखिरी टेस्ट में हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ा था। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद उन्होंने अपने बदले हुए लुक की फोटो शेयर करके जो कैप्शन लिया, उससे क्रिकेट फैन्स भड़क उठे।
Back to India 🇮🇳 gutted with the result but it was a well fought series 💥 and good to be back home for couple of days before we fly again for Asia cup in few days time ! pic.twitter.com/5aYQVVMmA0
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 12, 2018
पांड्या ने क्लीनशेव लुक अपनाया है और फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडिया वापस लौट चुके हैं। रिजल्ट से दुखी हैं लेकिन सीरीज में हमने कड़ी टक्कर दी। एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले दो दिन घर पर रहना अच्छा होगा।’