चमोली: आकाशीय बिजली गिरने से एक और मौत,बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे बाधित…

बदरीनाथ: उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से चारों और तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। यह बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इस बारिश का कहर पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही चमोली की थराली तहसील में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ बारिश के कहर से दो दिन में मरने वालों की संख्या दस पहुंच गई है। इसके साथ ही गौरीकुंड के पास केदारनाथ हाईवे का बीस मीटर भाग भूस्खलन में समा गया है। जिससे दोनों और से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो रखी है।

यह भी पढ़े:चमोली : भूस्खलन से मलबे में दबे 2 सगे भाइयों की मौत, कई मकान जमींदोज

दूसरी ओर बदरीनाथ के निकट लामबगड़ में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर भी आवाजाही बाधित हो गई है। हरिद्वार में गंगा फिर से खतरे के निशान के करीब बह रही है। शाम को जलस्तर 293.70 मीटर पर पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर पर है।चमोली जिले के थराली तहसील के रतगांव निवासी मोहन सिंह फर्सवाण मवेशियों को लेकर जंगल गए थे।

ग्रामीणों के अनुसार दोपहर बाद एकाएक तेज गडग़ड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और मोहन बुरी तरह से झ़ुलस गए। साथी लोग कुछ करते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा चमोली जिले की ही घाट तहसील में गोशाला ध्वस्त होने से कई भेड़-बकरियां दबने की सूचना है।