उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, अगले 24 घंटे इन चार जिलों मे बरेसगी आसमानी आफत…
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब लोगो के मन में दश्हत का माहौैल पैदा कर दिया है। इस भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा मार्ग अवरूद्ध हो गए है। जिससे लोगो को पैदल जाने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में बारिश अब इस कदर अपना…
वही मैदानी क्षेत्रों में भी जगह-जगह सकड़ों पर जल भराव हो गया है। उत्तराखंड के अधिकत्तर जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश का मंजर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में बारिश अब इस कदर अपना कहर बरपा रही है कि यह बारिश अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक ये आसमानी आफत अभी कम नहीं होगी। विभाग ने अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है।
अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने का…
प्रदेश में अगले 24 घंटों (सोमवार रात 12 बजे से) के दौरान चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की आशंका को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है।
पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश की वजह…
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 7 अगस्त को कुछ जिलों में भारी से मध्यम वर्षा हो सकती है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी के लिए जारी किया है, जहां बारिश की तेज बौछार पड़ सकती है। इसके अलावा अन्य जनपदों में मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश की वजह से वैसे ही पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है। अलर्ट जारी होने के बाद से ही प्रशासन जगह-जगह बारिश से सावधान रहने का अनाउंसमेंट करवा रही है।