नई दिल्ली: दिल्ली के हौज ख़ास इलाके में लुफ्थांसा एयरलाइन्स में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एयर होस्टेस के पति के मुताबिक, उसकी पत्नी की मौत छत से कूदने से हुई है. वहीं, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने पति मयंक को मैसेज किया की वो एक बड़ा कदम उठाने जा रही है.
मयंक उस समय घर पर थे वो मैसेज मिलते ही भागकर छत पर पहुंचे, लेकिन वो छत पर नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि अनिसिया को उसका पति तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया. मृतक महिला की शादी दो साल पहले हुई थी. वह हौजखास में अपने पति के साथ रहती थी. पुलिस ने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अनिसिया के घरवालों के मुताबिक, मयंक से उनकी बेटी की शादी 2 साल पहले बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद जब अनिसिया हनीमून के लिए दुबई गयी तो मयंक ने होटल में ही अनिसिया के साथ मारपीट शुरू कर दी. लड़ाई झगड़े का ये सिलसिला तब से लगातार चल रहा था. क्योंकि मयंक को शराब पीने की लत थी और वो अनिसिया से पैसे भी मांगता था.
इसी साल 27 जून को अनिसिया के घरवालों ने मयंक और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत भी दी थी. मौत से पहले अनिसिया ने अपने घरवालों को कई मैसेज कर बताया कि उसका पति उसे तंग कर रहा है. अनिसिया सेना से रिटायर्ड मेजर जरनल आरएस बत्रा की बेटी है. परिवार का आरोप है कि ये मामला हत्या का है.