केंटर-बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत, बाइक सवार युवक की मौत

हाइडिल से नहर कव¨रग रोड पर केंटर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोग उसे लेकर नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से काफी देर तक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। काठगोदाम पुलिस के अनुसार इंदिरा कालोनी रानीबाग निवासी 20 वर्षीय उदित थापा पुत्र रंजीत थापा आवास विकास स्थित मोबाइल शोरूम मंगल सेल्स में नौकरी करता था।

शुक्रवार रात वो अपनी पल्सर बाइक से दोस्तों से मिलने गया था। हाइडिल से नहर कव¨रग रोड होते हुए कॉलटैक्स की ओर जाते समय शिवम बैंकट हॉल के पास सामने से आ रहे केंटर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। उदित बाइक से दूर जा छिटका।

इस बीच वहां से गुजर रहे काठगोदाम थाने के दरोगा जगत सिंह ने युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर रानीबाग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को हादसे की सूचना दी। तुंरत आसपास के लोगों की मदद से उदित को अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक उदित के पिता रंजीत जल संस्थान में बतौर संविदाकर्मी नौकरी करते है। उदित तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

केंटर ले जाने पर जमकर हंगामा

काठगोदाम थाना पुलिस ने हादसे के बाद केंटर को थाने में पहुंचाने को दूसरे चालक को बुलवाया। इस बीच मृतक के परिजन और काफी संख्या में पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए।

आक्रोशित लोगों ने केंटर को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया कि हादसे को अंजाम देने वाला चालक तो पहले ही भाग गया है। काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बामुश्किल लोगों को समझाने के बाद केंटर को थाने पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *