भाजपा नेत्री व महिलाओं में किट्टी के रुपये को लेकर चले लात घूंसे

किट्टी के पैसे मांगने पर भाजपा नेत्री शिवांगी त्रिपाठी व लेनदारों के बीच मारपीट हो गई। कुछ महिलाएं व युवक अपने पैसे मांगने उनके घर पहुंचे थे। वहां कहासुनी के बाद उनके बीच जमकर लात घूंसे चले। कुछ लोगों ने इस मारपीट की वीडियो भी बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है।

पिछले साल अगस्त में किट्टी से जुड़े कई गड़बड़झाले शहर में सामने आए। जीआइजी किट्टी ग्रुप चलाने वाले पति पत्नी को जेल भी जाना पड़ा। कान्हा किट्टी ग्रुप चलाने वाली भाजपा की पूर्व जिला मंत्री शिवांगी त्रिपाठी के खिलाफ भी ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिलने के चलते पुलिस शिवांगी व उसके पार्टनरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

अलबत्ता किट्टी की रकम को लेकर शिवांगी व लेनदारों के बीच लगातार खींचातानी चली आ रही है। रविवार की रात संध्या दीक्षित, रानी, विकास व ओमप्रकाश आदि किट्टी के पैसे मांगने शिवांगी त्रिपाठी के घर मीना एन्क्लेव गए थे। बातचीत के दौरान उनके बीच नोंक झोंक होने लगी। धक्का मुक्की के साथ ही शिवांगी व महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। हंगामे के दौरान किसी ने वीडियो भी बनाई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।

शिवांगी ने दूसरे पक्ष पर उसके पिता के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसएसआइ संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों पर जांच की जा रही है। उन्हें शांति बरतने की हिदायत दी गई है।

कैमरे में कैद हुई गाली गलौज

वीडियो में भाजपा नेत्री की गाली गलौज भी कैद हो गई है। वीडियो में शिवांगी त्रिपाठी महिला के साथ गाली गलौज कर उसे घर से बाहर धक्का देते हुए नजर आ रही है। वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी भाजपा नेत्री ने झपट पड़ी। यह वीडियो कांग्रेस नेता धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। भाजपा नेताओं पर शिवांगी को बचाने और पुलिस प्रशासन पर उनके दबाव में काम करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *