Haridwar में मेरठ जैसा हत्याकांड, प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या | Nation One

Haridwar : मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि उत्तराखंड के हरिद्वार में भी रिश्तों में धोखे और रंजिश की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

लाश की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

Haridwar : अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

जानकारी के लिए बता दे कि मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र का है। जहां बीते 18 मार्च को शाहपुर महाड़ी के पास शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिले, जिसके बाद पथरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बारे में जानकारी इक्कठा करने लगी। जिसपर मृतक की पहचान सुखपाल के रूप में हुई जो पथरी के शीतलाखेडा शाहपुर गांव का रहने वाला था। वहीं मृतक के भाई की और से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

हत्या की इतनी खौफनाक साजिश को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया। और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और कातिलों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

Haridwar : पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने सीआईयू से टेक्निकल मदद लेकर शव वाले इलाके की बारीकी से छानबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसके बाद घटना के संभावित टाइम के हिसाब से सीसीटीवी फुटेज लिए गए। जिसमें मृतक की पत्नी रितु और उसके प्रेमी को अलग अलग स्थानों पर साथ में देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। वहीं जब पुलिस द्वारा दोनों से सख्ती से पूछताछ किया गया जिसमें दोनों ने हत्या करने की बात कबूल करी।

बता दे कि मृतक सुखपाल की पत्नी रितु का शादी के बाद से रितिक के साथ संबंध थे, लेकिन सुखपाल दोनों के बीच रोढ़ा बन रहा था। दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसे पंजाब किसी रिश्तेदार के आने का बहाना बनाकर गांव वापस बुलाया।

सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पहुंचा तो योजना के तहत पत्नी के प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया. दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले। जिसके बाद रितिक ने सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Also Read : Crime : 11 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस | Nation One