राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कहते है इतिहास आप तभी पढ़ पाते हैं जब इतिहासकारो ने इतिहास लिखा .. वैसे ही लोकतंत्र और राजनीति में क्या कुछ हो रहा वो आपको पत्रकारिता के माध्यम से पता चलता हैं,…

वैसे भी पत्रकारिता को लोकतंत्र को चोथा स्तम्भ कहा जाता है… आपको बता दे प्रत्येक वर्ष ’16 नवम्बर’ को राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाया जाता है …

यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है.. विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद है…भारत में प्रेस को ‘मोरल वाचडॉग’ कहा जाता है…

राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है….आपको बता दे प्रथम प्रेस आयोग ने , भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी…

परिणाम स्वरूप 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई… जिसने 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया…तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में आम लोगों को प्रेस के बारे में जागरूक करना और उनको प्रेस के नजदीक लाना है… पत्रकारिता का क्षेत्र आज व्यापक हो गया है.

.पत्रकारिता जन-जन तक सूचना पहुंचाने का मुख्य साधन बन चुका है… वहीं राजधानी दिल्ली में आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर 2019 के लिए पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए…

वहीं भारत के प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने संदेश राष्ट्रीय प्रैस दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि जिनकी आवाज नहीं सुनी जाती है.

उनकी समस्याओं को उजागर करने में मीडिया की भूमिका प्रशंसनीय है, उन्होने कहा कि पिछले तीन वर्षों में मीडिया ने स्वच्छ भारत मिशन को बहुत मजबूती प्रदान की है… और स्वच्छता के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है.

राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य में नेशन वन की ओर से सभी पत्रकारो और देशवासियों को राष्ट्रीय प्रैस दिवस की शुभकामनाएं ..

also read-देहरादून: पराली नहीं इस वजह से छाई है धुंध