राजधानी दून में डायवर्ट रहेगा यातायात, रूट चाट देखकर निकलें घरों से
देहरादून। श्री गुरू नानकदेव के जन्मदिवस के अवसर पर दो नवंबर को राजधानी देहरादून में अपराह् तीन बजे से यातायात डायवर्ट रहेगा। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके चलते पुलिस ने यातायात के रूट में बदलाव किया है। व्यवस्था के तहत दुपहिया वाहनों को शोभायात्रा के साथ-साथ निकाला जायेगा। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने गन्तव्य तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। लोगों से चौपहिया वाहनों के प्रयोेग से बचने और दोपहिया वाहनों का प्रयोग करने का अनुरोध किया है।
शोभायात्रा का यह रहेगा रूट
पटेलनगर गुरूद्वारा – सहारनपुर चौक – लक्खीबाग चौक – रेलवे गेट – प्रिन्स चौक – तहसील चौक – दर्शनलाल चौक – घंटाघर – पल्टन बाजार – धामावाला बाजार – गुरूद्वारा आढत बाजार।
यातायात इस तरह रहेगी डायवर्ट
– शोभायात्रा के गुरूद्वारा पटेलनगर से शुरू होने पर आईएसबीटी से आने वाले विक्रमों-मैजिक को लालपुल से वापस किया जायेगा। सिटी बसों को पटेलनगर मंडी से कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आईएसबीटी से आने वाले अन्य सभी वाहनों को लालपुल से कारगी चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
– राजपुर क्लेमेंटटाउन की सिटी बसें पटेलनगर मंडी से कमला पैलेस से बल्लूपुर चौक होते हुए भेजी जायेगी।
– सीमाद्वार -नालापानी रूट की बसों को बल्लीवाला से बल्लूपुर होते हुए भेजा जायेगा।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा भंडारी बाग कट को पार करने पर विक्रमों, मैजिक को मातावाला बाग से शमशान घाट होते हुए गउघाट कट से आडत बाजार की ओर भेजा जायेगा। इस स्थिति में गउघाट की ओर से कोई भी वाहन शमशान घाट की ओर नही जायेगा। बल्लीवाला से कांवली रोड की ओर कोई भी वाहन नही आयेगा, समस्त वाहन बल्लूपुर या जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
– शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर 8 न0 विक्रमों को बल्लीवाला से पटेलनगर मण्डी की ओर भेजा जायेगा ।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करने पर आईएसबीटी व बल्लीवाला से आने वाले विक्रम, मैजिक को सहारनपुर चौक से वापस किया जायेगा।
– जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा रेलवे आउट गेट को पार करेगा तब 8 नंबर विक्रम, मैजिकों को रेलवे गेट से वापस भेजा जायेगा और पांच नंबर विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस भेजा जायेगा।
– जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा प्रिंस चौक पर पहुंचेगा तो 3 नंबर विक्रम एवं जौलीग्रांट, केदारपुरम की सीटी बसांे को सीएमआई से सुभाष रोड की तरफ भेजा जायेगा। 5 नंबर एवं 8 नंबर विक्रम रेलवे स्टेशन से ही वापस घुमाए जायेंगे। जब तक शोभायात्रा तहसील चौक पार कर लेगी तो विक्रम, सीटी बस व टाटा मैजिक को सामान्य कर दिय जायेगा।
– जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा पुराना बस अड्डा पार करेगा तब प्रिन्स चौक से आने वाले यातायात को द्रोणा कट से आईजी कट की ओर भेजा जायेगा।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा तहसील चौक पार करने पर सभी विक्रमों को द्रोणा कट से दून चौक की ओर से भेजा जायेगा।
– शोभायात्रा का अगला हिस्सा दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक व तहसील चौक से आने वाले समस्त यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा व लैन्सडाउन चौक से आने वाले यातायात को तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा।
– जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा पल्टन बाजार में प्रवेश करेगा तब समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
– जब शोभायात्रा लक्खीबाग कट पर पहुंचेगी तब शोभायात्रा के बीच से यातायात को धीरे-धीरे चलाया जायेगा यदि यातायात का दबाव बढता है तब परिस्थितियों के अनुसार उपरोक्त डायवर्ट लागू किया जायेगा।
डायवर्ट प्वाइंट
1- निरंजनपुर मंडी, 2- लालपुल, 3- बल्लीवाला, 4- मातावाला बाग, 5- सहारनपुर चौक, 6- प्रिन्स चौक, 7- द्रोणा कट, 8- चन्दरनगर कट, 9- दून चौक, 10- बुद्धा चौक, 11- दर्शनलाल चौक, 12- घंटाघर, 13- प्रभात कट