![भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गए सुबोध](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2017/11/sddefault-2.jpg)
भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गए सुबोध
देहरादून। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के महासू क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों के प्रभारी मंत्री और उत्तराखंड के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल रविवार को ठियोग विधानसभा सीट के कुमारसेन क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सुबोध ने कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी राकेश वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार तेज करने को कहा।
इसके बाद सुबोध उनियाल रामपुर विस सीट के कुमशु क्षेत्र पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी प्रेम सिंह ड्रेक के पक्ष में कार्यकर्ताओं से जोरशोर से प्रचार करने को कहा। सुबोध ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनने से प्रदेश का समुचित विकास हो सकेगाा।
सुबोध ने शाह की चुनावी सभा की तैयारियां परखी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के महासू क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों के प्रभारी मंत्री और उत्तराखंड के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने रायपुर विधानसभा सीट में 6 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा की तैयारियों को परखा। इस दौरान उनके साथ यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत भी थे।