खेल महाकुंभ के प्रचार के लिए मोबाइल एप लांच
देहरादून। खेल और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने खेल महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की। खेल महाकुंभ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मोबाइल एप लांच किया।
सचिवालय स्थित सभाकक्ष में पांडे ने यह भी निर्देश दिया गया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित ऑफलाइन पंजीकरण फार्मेट को भी पंजीकरण के लिए स्वीकार किया जायेगा। मंत्री ने कहा खेल विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग के आपसी समन्वय से इस खेल का आयोजन किया जायेगा। न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग आयोजन का नोडल विभाग होगा। जनपद में जिलाधिकारी आयोजन के अध्यक्ष होंगे। प्रत्येक स्तर पर एक समिति का गठन किया जायेगा। न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर, जनपद एवं राज्य स्तर पर आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रत्येक स्तर पर प्रथम 3 विजेताओं के अतिरिक्त 2 अतिरिक्त विजेता भी घोषित किये जायेंगे। इस प्रकार आयोजन के दौरान लगभग कुल 2 हजार प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को चिन्हीत किया जायेगा। इनकी प्रतिभा का उपयोग आगामी राष्ट्रीय खेलों के दौरान भी किया जायेगा। इस अवसर पर सचिव खेल डॉ भूपिन्द्र कौर औलख, निदेशक युवा कल्याण एवं खेल प्रशान्त आर्य, उपनिदेशक युवा कल्याण एवं खेल विभाग शक्तिसिंह, समीक्षाधिकारी युवा कल्याण खेल दिशान्त सिंह इत्यादि उपस्थित थे।