कृषि मंत्री सुबोध ने हिमाचल चुनाव में झोंकी ताकत
देहरादून। हिमाचल प्रदेश के महासू जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा सीट जुबल कोटखाई से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र बरागटा और रोहडू सीट से पार्टी प्रत्याशी शशिबाला के पक्ष में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उनियाल ने जुबल कोटखाई और रोहडू विधानसभा सीट पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उनियाल ने दावा किया भाजपा प्रत्याशियों की जीत भारी मतों से होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को जनता के बीच पूरे जोरशोर से रखने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तेजी से विकास कार्य कर रही है उससे जनता के बीच भाजपा की साख बढी है।