शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक पहले चरण में इस योजना से 500 और दूसरे चरण में 600 स्कूलों को जोड़ा जाएगा। इससे देहरादून में बैठकर पहाड़ के दूरदराज के स्कूलों की स्थिति को लाइव देखा जा सकेगा। इससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा।
जनपद वर्चुअल क्लासरूम
अल्मोड़ा 52
बागेश्वर 10
चमोली 45
चंपावत 15
देहरादून 46
हरिद्वार 10
नैनीताल 61
पौड़ी 82
पिथौरागढ़ 40
रुद्रप्रयाग 21
टिहरी 52
ऊधमसिंह नगर 33
उत्तरकाशी 33