किसकी किस्मत कब बदल जाये इस बात का अंदाजा किसी को नहीं होता है। कुछ ऐसी ही किस्मत चमकती है अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति पर। यहां पर लोग आते है इस खेल का हिस्सा बनते है और अपनी काबिलियत व समझ से अपनी किस्मत भी बदलते है। वहीं कोई रातोंरात लखपति बन जाता है तो कोई करोड़पति।
कौन बनेगा करोड़पति 11 को अपना पहला करोड़पति मिला…
वहीं कौन बनेगा करोड़पति 11 को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है। जिसका नाम है सनोज राज। जल्द ही केबीसी को दूसरा करोड़पति मिलने जा रहा है,जिनका नाम है बबिता। जी हां सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बबिता के करोड़पति बनने के सफर की एक झलक दिखाई जा रही है। साथ ही इस वीडियो मे बबिता के जीवन की भी एक झलक दिखाई गई है। जो की अमरावती की रहने वाली हैं और इस हफ्ते वो शो में नजर आएंगी।
बबिता का जीवन संघर्षों से भरा…
बबिता का जीवन संघर्षों से भरा है, इस बात का अंदाजा बबिता के एक जवाब से लगाया जा सकता है। दरअसल अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि तनख्वाह कितनी मिलती है आपको? इस सवाल के जवाब में बबिता मुस्कुराते हुए कहती हैं कि 1500 रुपये। साथ ही बबिता बताती हैं कि मैं स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती हूं। बच्चों को मेरी बनाई हुई खिचड़ी बहुत पसंद आती है।
लोगों के लिए एक प्रेरणा…
वही वीडियो के मे बबिता हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन संग बैठीं हुई नजर आती है। साथ ही सवाल पुछने के बाद अमिताभ बच्चन 1 करोड़ जीतने की घोषणा करते हैं। ये शो सिर्फ किस्मत ही नहीं बदलता है ब्लकि लोगों के लिए एक प्रेरणा भी बनता है। इंसान के अन्दर जज्बा होना चाहिए फिर उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है।