Video: एक बार फिर रोंगटे खड़े करने को तैयार है हॉरर फिल्‍म ‘GHOST’

हॉरर

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म ‘घोस्ट’ का दिल दहलाने वाला ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म ‘घोस्ट’ में फेमस टीवी की एक्ट्रेस सनाया ईरानी और शिवम भार्गव लीड रोल में हैं।

ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े जाएंगे। ‘राज’, ‘1920’ और ‘हांटेड’ जैसी सुपरहिट हॉरर फिल्‍में बनाने वाले विक्रम भट्ट एक बार फिर से अपनी इस हॉरर फिल्म से लोगों को डराने आने वाले हैं। ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस के अंदर यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई थी कि आखिर यह फिल्म कैसी होगी।