बड़कोट: उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री के निकट बीफ गांव में रविवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बड़कोट के भाजपा विधायक के गांव में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। वही सूचना पर पुहंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बमुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से जान की कोई हानि नहीं हुई।
वही मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बीफ गांव के एक घर में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। वही आग लगने से घर में रखा सारा सामन और केश जलकर राख हो गया। वही मौके पर पहुंचे पुलिस बल और ग्रामीणों की सजगता से जान की कोई हानि नहीं हुई है।