उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के बड़कोट में उस समय हड़कंप मच गया जब आधा दर्जन दुकानों में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर सर्विस के जवान और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से डढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: Video: आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती बाइक में लगी अचानक आग, पुलिस ने ऐसे बचाई नवदंपती की जान
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर बड़कोट बाजार की कई दुकानों में आग लग गई। वही आग लगने का कारण रसोई गैस सिलिंडर फटना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे कई दुकाने जलकर राख हो गई है।