त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कर्मचारियों के बकाया भत्तों पर लग सकती है मुहर…

त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कर्मचारियों के बकाया भत्तों पर लग सकती है मुहर...

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक आज सुबह ११ बजे से शुरू हो गई है। वही कैबिनेट की इस बैठक में आज कई मुख्य फैसलों पर मुहर लग सकती है। वही बैठक में वेस्ट टू एनर्जी और निर्यात नीति सहित कई नीतिगत मामले आ सकते हैं। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा में रिक्त पदों पर भर्ती के अलावा कर्मचारियों के बकाया भत्तों पर निर्णय होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: देहरादून: बेकाबू बाइक पीलर से टकराई, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

वही प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार बकाया भत्ते देने को मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अपनी संस्तुति दे दी है। पूरी संभावना है कि सरकार बकाया भत्तों को कैबिनेट में लाकर मुहर लगा देगी। इसके अलावा कचरे से बिजली उत्पादन को लेकर वेस्ट टू एनर्जी नीति भी मंत्रिमंडल में आ सकती है।