
दर्दनाक हादसा: बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरे टैंपो पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, पांच की मौत
बद्रीनाथ: एक बार फिर उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।
तीनधारा के पास हुआ दर्दनाक हादसा…
शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बद्रीनाथ की यात्रा पर आ रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। पत्थरों के गिरने से टैंपो पलट गया और हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
सभी यात्री पंजाब के मोहाली के रहने वाले…
वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी यात्री पंजाब के मोहाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, टैंपो संख्या PB01A7524 बद्रीनाथ हाईवे पर जा रहा था। तभी पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और एक बड़ा पत्थर टैंपो पर गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Uttarakhand: Five people died and five were injured after the vehicle they were travelling in got stuck in debris following a lanslide at Teen Dhara, Devprayag, today. Injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/LYqKV1ykyT
— ANI (@ANI) September 28, 2019
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…