राज्य के तीन लाख सरकारी कर्मचारियों का आज सामूहिक अवकाश, सरकार के फूले हाथ-पांव
देहरादून: सरकारी सख्ती के बावजूद भी राज्य के तीन लाख कर्मचारी आज 11 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। वही इसी के साथ आज समिति के आह्वान पर तमाम विभागों में कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन भी कर दिया है। वही बुधवार को इस मशले पर सीएम रावत के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी से समिति संयोजक मंडल की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।सरकार की ओर से कोई नजीजा ना निकलने पर आज समूचे प्रदेशभर में कार्मचारी सामूहिक अवकाश पर है।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटों इन पांच जिलो में होगी बारिश और ओलावृष्टि, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
समूचे प्रदेश भर कर्मचारियों संगठनों के आंदोलन के एलान पर सरकार के हाथ-पाव फूल गए है। जिसके चलते पुलिस ने प्रदेश में शांति व्यस्वथा को बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। बता दें कि अभी तक समन्वय समिति की मांगों पर सरकार और कर्मचारियों के बीच गतिरोध बना हुआ है। वहीं, सरकार की ओर से फिर वार्ता की पहल को देखते हुए समन्वय समिति ने स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन सेवाएं, एंबुलेंस, रोडवेज बसों के संचालन, विद्युत उत्पादन एवं वितरण से सीधे जुड़े कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश से छूट दी है। अपनी 11 सूत्री मागों को लेकर प्रदेशभर में सामूहिक अवकाश पर जाने वाले कर्चमारियों की मुलाकात वित्त मंत्री से होगी। जिसके बाद आज इस मसले पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।