इंटरमीडिएट के बाद शिक्षक बनने वालों को करना पड़ेगा इंतजार, एनसीटीई ने कोर्स पर लगाई रोक
देहरादून: अगर आपका भी शिक्षक बनने का सपना है और आप भी 12 वीं के बाद सीधे शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपको उसके लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि अब 12वीं के बाद चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) की मान्यता पर फिलहाल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने रोक लगा दी है। जिससे अब शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के लिए आपको काफी इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: जानिए :- किन-किन पदाधिकारियों को सौंपा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दायित्व…
बता दें कि एनसीटीई की ओऱ से अब जल्द ही चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए नई तिथियां जारी की जाएंगी। एनसीटीई ने बीएड और डीएलएड की जगह चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की घोषणा की थी। इन कोर्स की मान्यता के लिए 31 दिसंबर तक का समय तय किया गया था।
यह भी पढ़ें: देश में सुरक्षित नहीं बेटियां, उत्तराखंड के बाद अब आगरा में भी कुछ दरिदों ने छात्रा को जिंदा जलाया
एनसीटीई ने साफ किया था कि नए सत्र 2019-20 से यह कोर्स पढ़ाए जाएंगे लेकिन किन्हीं कारणों से इनकी मान्यता प्रक्रिया रोक दी गई है। एनसीटीई ने वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, फिलहाल आईटीईपी कोर्स के लिए मान्यता का आवेदन नहीं कर सकते। इसके लिए विस्तृत सूचना बाद में जारी की जाएगी।