इस बार कुछ अलग अंदाज में त्रिवेंद्र सरकार मनाएगी “राज्य स्थापना सप्ताह”…

देहरादून: इस बार उत्तराखंड में प्रदेश सरकार राज्य के 19वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने जा रही है। स्थापना दिवस के कार्यक्रम 3 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। हफ्ते भर चलने वाले ये कार्यक्रम राजधानी देहरादून से लेकर मसूरी, टिहरी, अल्मोड़ा, श्रीनगर में भी आयोजित होगा।

राज्य स्थापना दिवस आप और हम मिलकर बनाएंगे…

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस बार का राज्य स्थापना दिवस आप और हम मिलकर बनाएंगे बेहद खास, हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के भविष्य से जुड़ी हर रणनीति पर मंथन किया जाए।

प्रवासी उत्तराखंडियों को भी रिवर्स पलायन का संदेश…

वहीं सरकार हर साल नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाती है। लेकिन इस बार त्रिवेंद्र सरकार स्थापना दिवस के जरिये देश भर में निवास कर रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को भी रिवर्स पलायन का संदेश देना चाहती है।

जानिए स्थापना दिवस के मुख्य आकर्षण…

  • 3 नवंबर 2019–रैबार कार्यक्रम–टिहरी गढ़वाल
  • 4 नवंबर 2019–सैनिक सम्मेलन–देहरादून
  • 6 नवंबर 2019–महिला सम्मेलन–श्रीनगर गढ़वाल
  • 7 नवंबर 2019–युवा सम्मेलन–अल्मोड़ा
  • 8 नवंबर 2019–फ़िल्म कॉन्क्लेव–मसूरी
  • 9 नवंबर 2019–भारत-भारती कार्यक्रम–देहरादून

ये भी पढ़ें:IIM के कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हनुमान जी को बताया प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ गुरु